Design
Tab
MS Word में Design Tab का इस्तेमाल Word Document को Design करने के लिए किया जाता है। इसकी मदद से यूजर डॉक्यूमेंट की Themes, Style Set, Color, Fonts, Page Background, etc. में चेंज कर सकते है।
MS Word में Design Tab 3 नंबर की टैब है।
Design Tab के Commands
Groups
Design Tab के अंदर सिर्फ 2 Command Groups दिए गए है। Document Formatting और Page Background सेक्शन शामिल है।
Document Formatting
Document Formatting सेक्शन की मदद से पेज की Themes, Styles, Colors, Fonts, Paragraph Spacing, और Theme Effects को एक ही क्लिक में बदल सकते है.
Themes – इस command की मदद से डॉक्यूमेंट में कई सारी Themes को अप्लाई कर सकते है।
Style Set – दिए गए विभिन्न Style Sets में से चुनकर सम्पूर्ण डॉक्यूमेंट के Style
में बदलाव कर सकते है।
Colors – चुनी गई Theme के Colors
को बदलने के लिये इस Command का
उपयोग करें।
Fonts – डॉक्यूमेंट में मौजूद सभी Texts का Style बदलने के लिए एक नया Font Set Select कर सकते है।
Paragraph Spacing – Document में Paragraphs के बीच मौजूद Space को कम ज्यादा करने के लिए इस Command का उपयोग करें।
Effects – डॉक्यूमेंट में मौजूद ऑब्जेक्ट को अलग-अलग Effect देने के लिये इस कमांड का प्रयोग करें।
Set as Default – वर्तमान में डॉक्यूमेंट का जो भी लुक है, उसे सभी नए डॉक्यूमेंट में
अप्लाई करने के इस कमांड पर क्लिक करें।
Page Background
इस सेक्शन में दिए गए फीचर की मदद से यूजर डॉक्यूमेंट पेज के बैकग्राउंड में बॉर्डर, कलर, जोड़ सकते है।
Watermark – डॉक्यूमेंट पेज के बैकग्राउंड में Watermark के लिये इस कमांड का उपयोग किया जाता है।
Page Color – पेज के बैकग्राउंड में अलग-अलग Color जोड़ने के लिये इस कमांड का प्रयोग करे।
Page Border – पेज में Border और Shading डालने के लिये इस कमांड का उपयोग होता है।
0 Comments
Please comment any query