Page Layout Tab
Layout Tab मे 3 Groups होते है.
- Page Setup
- Paragraph
- Arrange
1.
Page Setup Group
1. Margins
Margins ऑप्शन का इस्तेमाल करके अपने MS Word के Page
मे Margin
का लगा सकते है, By Default यह उपर नीचे दाए और
बाए मे एक-एक इंच सेट होते है | इसमे कस्टमाइज करके भी page
मे Margin
को लगा सकते है|
2. Orientation
Orientation ऑप्शन का इस्तेमाल करके MS Word के Page को खड़ा (Portrait) या पट (Landscape) कर सकते है By Default यह खड़ा (Portrait) मोड मे ही सेट रहता है.
3. Size
Size ऑप्शन का इस्तेमाल करके MS Word के Page को साइज़ देने मे प्रयोग कर सकते है, इसमे खुद से भी पेज साइज़ को बना सकते है | MS Word 2016 मे यह By Default यह A4 (21 cm × 29.7 cm) साइज़ मे सेट रहता है.
4. Columns
Columns ऑप्शन का इस्तेमाल करके MS Word के Page मे Column-wise लिखने के लिए प्रयोग कर सकते है, इसमे, 1,2,3 और Left, Right का ऑप्शन मिल जाता है ,More Columns पर क्लिक करके भी इसे कस्टमाइज कर सकते है.
5. Breaks
Breaks ऑप्शन का इस्तेमाल करके पैराग्राफ लाइन को चेंज करके
दूसरे पेज मे ले जा सकते है, इसका Short Key Ctrl+Enter होता है, Breaks को Page Break भी कहा जाता है, Column Break के इस्तेमाल से Column को बदलने के लिए किया जाता है और Text
Wrapping का इस्तेमाल पैराग्राफ बदलने के
लिए किया जाता है, जो Enter
बटन दबाने से होता है|
6. Line Numbers
Line Numbers ऑप्शन का इस्तेमाल करके देख सकते है की पेज मे text कितनी लाइन मे
लिखी गई है|
7. Hyphenation
Hyphenation ऑप्शन का इस्तेमाल उस समय किया जाता है, लिखी गई टेक्स्ट पैराग्राफ रेपिंग होकर दूसरे लाइन मे चली जाती है तब कुछ शब्द उपर वाली पैराग्राफ मे ही रह जाते है और एक छोटा सा डैस लग करके बचा हुआ भाग नीचे वाले पैराग्राफ मे आ जाता है, यह Automatic और Manual दोनों होता है, इन्हे ही Hyphenation कहा जाता है.
2. Paragraph Group
Indent ऑप्शन का इस्तेमाल करके पैराग्राफ को एक टैब की तरह Increase और Decrease कर सकते है जो की आप नॉर्मल टैब बटन दबा के भी Increase या Decrease कर सकते है, और यह ऑप्शन Home Menu मे भी मिल जाता है|
2. Spacing
Spacing ऑप्शन का इस्तेमाल करके पैराग्राफ के स्पेसिंग को घटा या बढ़ा सकते है, यह ऑप्शन Home Menu मे भी मिल जाता है
3. Arrange
Arrange Group के में निम्नलिखित Option होते है
1. Position
Position ऑप्शन का इस्तेमाल करके पेज मे शेप और पिक्चर की Position को सेट कर सकते है
2. Wrap Text
Wrap Text Option का इस्तेमाल करके पेज मे shape और पिक्चर को Square, Tight, Through, Top and Bottom, Behind Text, In Front of Text आदि मे सेट कर सकते है.
3. Bring Forward
Bring Forward ऑप्शन का इस्तेमाल करके भी शेप और पिक्चर को एक दूसरे से उपर लाने मे कर सकते है, इसमे तीन ऑप्शन मिल जाते है Bring Forward, Bring to Front और Bring in Front of Text.
4. Send Backward
Send Backward ऑप्शन का इस्तेमाल करके शेप और पिक्चर को एक दूसरे से नीचे करने मे कर सकते है, इसमे तीन ऑप्शन मिल जाते है Send Backward, Send to Back और Send Behind Text.
5. Selection Pane
Selection Pane ऑप्शन का इस्तेमाल करके भी शेप और पिक्चर को Show या Hide कर सकते है.
6. Align
Align ऑप्शन का इस्तेमाल करके शेप या पिक्चर को Left, Center, Right, Top, Middle आदि कर सकते है.
7. Group
Group ऑप्शन का इस्तेमाल दो शेप या पिक्चर को ग्रुप करने के लिए करते है, इसके लिए दोनों शेप या पिक्चर सिलैक्ट होने चाहिए तभी Group ऑप्शन शो करेगा, इसे आप Ctrl बटन दबा के सिलैक्ट कर सकते है
8. Rotate
Rotate ऑप्शन का इस्तेमाल करके शेप या पिक्चर को रोटेट कर सकते है इसमे आपको बहुत से ऑप्शन मिल जाते है जैसे की Rotate Right 90°, Rotate Left 90°, Flip Vertical, Flip Horizontal इसमे आप More Rotation Option पे क्लिक करके कस्टमाइज भी कर सकते है
0 Comments
Please comment any query